अयोध्या ब्यूरो बांकेलाल निषाद "प्रणव"
अयोध्या में स्वामी अड़गड़ानंद जी की विद्या का प्रतिनिधित्व कर रही यथार्थ गीता
यथार्थ गीता की अयोध्या में लगातार बढ़ रही भूख
कभी राम की पैड़ी कभी वीणा पार्क कमी कचेहरी तो राजा के महल तो फभी राम पथ तो कभी धरम पथ कभी जन्म भूमि तो कभी हनुमान गढ़ी अयोध्या के हर चक्की चौराहे पर समय के महापुरुष विश्व गुरु विश्व गौरव से सम्मानित यथार्थ गीता के प्रणेता तत्व द्रष्टा महापुरुष परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्य सोहम बाबा द्वारा मानव धर्म शास्त्र यथार्थ को बड़ी श्रद्धा से बांटा जा रहा है।सोहम बाबा के हाथ में यथार्थ गीता पीछे पीछे चार छः अनुयाई मीडियाकर्मी उनसे सवालों पूछ बैठते बड़ी सिद्धत से उन्हें जबाब देकर यथार्थ गीता उन्हें भी पकड़ा कर आगे बढ़ जाना फिर महामंडलेश्वर साधू-संतों आम जनमानस और अधिकारी जहां जो मिलता उन्हें यथार्थ गीता पकड़ा कर आगे बढ़ जाना उनकी दिनचर्या सी बन चुकी है ।कभी मीडियाकर्मी उन्हें दस पांच महात्माओं के साथ लाइव डिबेट में शामिल कर लेते हैं वहां उनका जबाब हर महात्माओं से अलग होता है डिबेट के समय उनके हाथ में यथार्थ गीता और जबाब में स्वामी जी की विद्या सुनने वाला जब सुनता है तो फिर उसके पास कोई प्रश्न ही नहीं रह जाता घुमाफिरा कर फिर मीडियाकर्मी उन्हें मजहबी पचड़े में खींचना चाहते हैं लेकिन शक्तैषगढ में बैठे पूज्य स्वामी जी की कृपा और आशीर्वाद ऐसी उनके जबान से निकलती है कि मीडियाकर्मी निरुत्तर हो जाते हैं और फिर मीडियाकर्मी उनसे यथार्थ गीता मांगता है और उनके साथ सेल्फी लेता है और शक्तैषगढ आने की बात करता है। लगातार आठ से दस घंटे यथार्थ गीता बांटना और जिसको देते उसका परिचय पूछना फिर धर्म-कर्म संबंधी उसके शंकाओं का समाधान करना और पूज्य स्वामी जी की विद्या के विषय में विस्तार से बताना उनकी दिनचर्या सी हो गई है। फिर कोई लाल बत्ती नीली बत्ती नेता अभिनेता या महामंडलेश्वर किसी की भी गाड़ी देखते उसके पास जाकर उसे बडे़ प्रेम से यथार्थ गीता पकड़ा देते फिर उसका परिचय पूछना और फिर यथार्थ गीता का परिचय देना फिर आगे बढ़ जाना। कल सोहम बाबा द्वारा डीएम नीतीश कुमार नगर आयुक्त विशाल सिंह अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार नभाटा टीवी २७ की इसिता अमरेन्द्र सिंह टीवी ९ न्यूज १८ आज तक आदि रिपोर्टरों को बैंककर्मियों पुलिस कर्मियों को यथार्थ गीता गया। देश विदेश से आए तमाम महामंडलेश्वरों को भी यथार्थ गीता दिया गया। ज्ञातव्य हो कि अयोध्या में यथार्थ गीता कुल एक लाख सोहम बाबा द्वारा बांटा जाना है जिसमें अब तक कुल पचास हजार यथार्थ गीता बांटी जा चुकी है