पुरोला बाजार में महापंचाय Iत करने का ऐलान के बाद लगाई गयी थी धारा 144
लव जिहाद को लेकर आज होनी थी पुरोला में महापंचायत प्रशासन से नहीं मिली अनुमति।
राजेन्द्र सिह चौहान
पुरोला उत्तरकाशी
शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह पुलिस पीएसी के जवान मुसतैद। धारा 144 लगाने के विरोध में सम्पूर्ण यमुनाघाटी के बाजर आज बंद।व्यापार मंडल बडकोट नौगाव डामठा मोरी बर्निगाड के बाजर धारा 144 के विरोध में पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। पुरोला महापंचायत में बाहर से आ रहे सभी लोगों को पुलिस व प्रशासन द्वारा जगह जगह रोका गया। हुडोली नौगांव सहित जगह जगह हिन्दू रक्षा सेना के कार्य कर्ताऔ ने पुलिस प्रशासन के खिलाप नारेबाजी की ।पुरोला बाजार आज पूर्ण रूप से छावनी तवदील हो रखा है स्थिति शान्ति पूर्ण है चहल पहल न के बराबर है ।