सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में जौनसार बाबर चिकित्सक संघ द्वारा लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर। जौनसार बाबर के 40 डाक्टरों के सहयोग से लगाया गया था शिविर
त्यूणी, उत्तराखंड, संवादाता, राजेन्द्र सिंह चौहान
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में जौनसार बाबर चिकित्सक संघ द्वारा लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर। जौनसार बाबर के 40 डाक्टरों के सहयोग से लगाया गया था शिविर । नि शुल्क चिकित्सा शिविर में हड्डी, बालरोग,नेत्र , गला नाक कान , दन्त रोग, फिजीशियन, हृदय रोग, गुर्दा रोग, स्त्री रोग,सर्जन विशेषज्ञ सहित सभी रोगों का निशुल्क परिक्षण किया गया तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने दूरदराज से आये डाक्टरों के प्रयास कि सहराना कि
एक दर्जन से अधिक लोगों की ईसीजी भी गयी , सैकड़ों लोगों को चश्मा भी दिया गया तथा सैकड़ों लोगों का एक्सरे व ऐलट्रा साउंड भी निशुल्क किया गया। यह शिविर जौनसार बाबर चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा0 यशबीर सिह तोमर , सचिव डा0 दिनेश चौहान ACMO , उपाध्यक्ष डा0 नरेन्द्र सिह चौहान, सयुक्त सचिव डा0 नरेन्द्र सिह राणा की देख रेख में लगाया गया। संघ के अध्यक्ष डा0 यशबीर सिंह तोमर का कहना है कि वर्तमान समय में जौनसार बाबर चिकित्सक संघ के 112 सदस्य तथा 15 छात्र हैं आने वाले समय में यह संख्या 150 के पार हो जायेगी।
आज के शिविर में 2065 लोगों का निशुल्क परिक्षण व दवाईयों का वितरण किया गया
इस प्रकार के शिविर को साल में दो बार लगाया जायेगा । अगला शिविर दूरस्थ क्षेत्र में लगाया जाने का प्रयास करेगे बशर्ते वह मोटर मार्ग से जुडा हो। ताकि मशीनों को लाने लेजाने में समस्या ना हो । आज के शिविर में 2065 लोगों का निशुल्क परिक्षण व दवाईयों का वितरण किया गया शिविर में सहयोग करने के लिए आशा वर्कर्स सहित सभी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
आशा वर्कर्स सहित सभी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
शिविर में बंगाण बाबर देवघार व हिमाचल के लोगों ने भी शिविर का लाभ लिया। शिविर में हंस फाउंडेशन के सौजन्य से भी दवाइयां का वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए के लिए डाक्टर नरेन्द्र सिह राणा प्रभारी चिकितसाधिकारी त्यूनी व डाक्टर नरेन्द्र सिह चौहान सर्जन का विशेष सहयोग रहा।