चकराता के जंगलों में अवैध कटान व लकड़ी की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है वन विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में
संवादाता, गजमफर अली
देहरादून, विकास नगर
प्रभागीय वनाअधिकारी चकराता वन प्रभाग के निर्देशन में वन क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार भट्ट के नेतृत्व में गठित की टीम के द्वारा वन अपराध अवैध पातन लकड़ी तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान की कड़ी में मध्य रात्रि लगभग 12:00 बजे गस्ती टीम के द्वारा गस्त करते हुए डाकपत्थर से जुडो लोहारी होते हुए जा रही थी अचानक लखवाड बैंड मार्ग से आगे एक वाहन आईसर एचआर 5c 3841 नागथात से नीचे की ओर आ रही थी वाहन पर शक हुआ तो वाहन को जांच के लिए रोका गया वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें देवदार के 50 नग पाए गए लकड़ी संबंधित कागजात मांगे गए तो चालक के पास देवदार के नागों के संबंधित कोई कागज नहीं दिखाए गए कुछ ही देर में चालाक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा चालाक के द्वारा किए गए अपराध भारतीय वन
देवदार के 50 नग पाए गए लकड़ी संबंधित कागजात मांगे गए तो चालक के पास देवदार के नागों के संबंधित कोई कागज नहीं दिखाए गए
अधिनियम 1927 यथा संबोधित 2001 की धारा 4142 52 के अंतर्गत वाहन को अपने अभिरक्षा में लेकर डाकपत्थर रेंज कार्यालय परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया गश्ती टीम मैं सीना सिंह तोमर वन दरोगा हरक बहादुर थापा वन बीट अधिकारी किशन सिंह नेगी वन बीट अधिकारी खजान सिंह सूरत सिंह दैनिक श्रमिक वन दरोगा देवेंद्र मिश्रा शामिल रहे