संवादाता
भरत लाल मसूरी
सेंट जॉर्ज कॉलेज में वार्षिक मेले का आयोजन
मसूरी उत्तराखंड
सेंट जॉर्ज कॉलेज में वार्षिक मेला धूमधाम के साथ मनाया गया मेले का उद्घाटन डी॰ एस॰ पी॰ श्री अनिल कुमार जोशी के कर-कमलों द्वारा हुआ मेले में जहाँ विभिन्न प्रकार के व्यंजन थे वहीं खेलों के स्टॉल पर भी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और अन्य विद्यालयों के छात्र भी उपस्थित रहे मेले का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रॉ था जहाँ छात्रों ने हर स्टॉल पर
अपना भाग्य आज़माया वहीं लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार आल्टो कार जीतने वाले कक्षा 5 के आरव कुमार और उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना न था साथ ही कक्षा 7 के अनय अग्रवाल ने द्वितीय पुरस्कार बुलट मोटरसाइकिल जीती तृतीय पुरस्कार विजेता आई फोन 14 प्रो जीतने वाले कक्षा 6 के वीर प्रताप सैनी की भी खुशी की कोई सीमा न थी
इस मौके पर छात्रों के नृत्य और गायन ने भी दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन मैं स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के साथ ही अध्यापक और अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज पठन-पाठन के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी सर्वश्रेष्ठ है और आज स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया है और सभी पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को वह अपनी शुभकामनाएं प्रेषित
करते हैं