सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय (पी0जी0) कॉलेज साहिया में मनाया गया तृतीय विदाई समारोह
तृतीय विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं को दी नम आंखों से विदाई
ईशा चौहान को मिस फेयरवेल और अर्पित शर्मा को मिला मिस्टर फेयरवेल का किताब
प्रमुख सम्पादक
देवेन्द्र सिंह राय
सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय (पी0जी0) कॉलेज साहिया में आज दिनांक 26 जून, 2023 दिन सोमवार को *तृतीय विदाई समारोह कार्यक्रम-2023* का आयोजन किया गयाl द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी गईl
कार्यक्रम के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी भावनाओं को एक दूसरे के साथ साझा किया और महाविद्यालय में बिताए अपने अविस्मरणीय पलों की याद दिलाईl
विदाई समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गयाl कार्यस्थल पर तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की गतिविधियों को देखते हुए *ईशा चौहान को मिस फेयरवेल और अर्पित शर्मा को मिस्टर फेयरवेल* चुना गया साथ ही शानिया को
मिस ब्यूटी और विवेक तोमर को मिस्टर हैंडसम चुना गया l
ईशा चौहान को मिस फेयरवेल और अर्पित शर्मा को मिला मिस्टर फेयरवेल का किताब
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सत्र 2019-22 में पास आउट होने वाले छात्र-छात्राओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जिसमें आकांक्षा चौहान को स्वर्ण पदक, अभिषेक चौहान को कांस्य पदक और रविता को रजत पदक प्रदान किया गयाl
यह प्रथम अवसर था जब महाविद्यालय द्वारा अपनी सत्र2018-2021 में पासआउट हुए छात्रों द्वारा किए हुए विविध क्रियाकलापों व परीक्षा परिणाम पर *सफलता की ऊँचाई* नामक शीर्षक पर पुस्तक का विमोचन किया गया।
तृतीय विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं को दी नम आंखों से विदाई
कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकुमारी भंडारी विभागाध्यक्ष राजनीतिक विज्ञान विभाग वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर द्वारा छात्र-छात्राओं को भविष्य की संभावनाओं से रूबरू कराते हुए आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी l
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० रेनु गुप्ता ने कहा विदाई वैदिक परंपरा है जिससे होकर प्रत्येक विद्यार्थी को गुजरना होता है तथा नित नए परिवर्तनों के साथ सामंजस्य स्थापित कर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचना होता है l
सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय (पी0जी0) कॉलेज साहिया में मनाया गया तृतीय विदाई समारोह
महाविद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल सिंह तोमर ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय से पासआउट होने वाले छात्र-छात्राएं भविष्य में कई नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे जो महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाला होगा l
कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक दीपक बहुगुणा,श्रीमती इंदिरा, श्रीमती पूनम , मनोज चौहान, प्रियंका चौहान एवं शिक्षकेतर कर्मचारी श्री गंभीर सिंह, रितेश चौहान, श्रीमती रीता तोमर, श्रीमती पुलमा पवार,रितिका चौहान, प्रियंका तोमर, सुनीता, अनीता, मोनू सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l