लाइन जीवनगढ कालिंदी अस्पताल के पास बाइक खंबे से टकराई एक युवक की मौत एक घायल
विकास नगर ।शनिवार देर रात को साडे बारह बजे लाइन जीवनगढ कालिन्दी अस्पताल के पास बाइक सवार 2 लोग विकासनगर से अम्बाडी की और जाते समय बाइक अनियंत्रित होने के चलते ख़ंम्बे से टकरा गई जिसमें एक युवक हर्षित की मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक दिव्यांश घायल हो गया जिसका नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है। विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जा रही है जिसके बाद शव परिजनो को सौंपा जायेगा। मृतक सेंसा गाँव और घायल विकासनगर मंडी चौक का रहने वाला बताया जा रहा है। परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है