विद्यालय प्रांगण में खड़ा पुराना पेड जान के लिए खतरा।
संवाददाता विकासनगर। गजमफर अली
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहूवाला खालसा के प्रांगण में खड़ा पुराना पेड़ अंदर से खोखला होने से कभी भी विद्यालय की छत पर गिर सकता है जिसे जान माल का खतरा हो गया है।
आपकों बता दें की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहूवाला खालसा विद्यालय के प्रांगण में एक बहुत पुराना पेड़ जो नीचे से एकदम खोकला हो गया है जो कभी भी छतिग्रस्त होकर विद्यालय के प्रांगण में गिर सकता है जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों के दबने का खतरा बना रहता है विद्यालय प्रांगण में ही छात्र छात्राएं खेलकूद सुबह की प्रार्थना सभा करते हैं। पेड़ का निचला सिरा जर्जर हाल में है। वर्तमान में बरसात का समय चल रहा है कभी भी वह पेड़ धराशाई हो सकता है इस आम के पेड़ के नीचे गिरने का डर स्कूल के अध्यापिका को भी सता रहा है उन्होंने कई बार खंड शिक्षा अधिकारी से इस पेड़ को कटवाने की लिखित शिकायत दी लेकिन अभी तक पेड़ को नहीं कटवाया गया आने वाले समय में इस पेड़ से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है ना जाने शिक्षा विभाग किस हादसे का इंतजार कर रही है। यह समझ से परे है इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी बी पी सिंह से बात की गई तो उनका कहना है इस पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग से परमिशन मांगी गई है जल्द ही पेड़ को कटवा दिया जाएगा।