दीपक नेगी की रिपोर्ट
उत्तरकाशी उत्तराखंड
उत्तरकाशी के हर्षिल वैली में लगातार पर्यटकों की संख्या में दिन प्रतिदिन हर्षिल वैली का रुख कर रहे हैं वही बात की जाए तो नया वर्ष को सेलिब्रेट करने पहुंच रहे हैं वही होटल व्यवसायिकों का कहना है कि नया वर्ष को मनाने के लिए पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है जिस की होटल सभी बुक हो चुके हैं हमने पर्यटकों के लिए आने वाली कई तरह की सुविधा भी उपलब्ध करवा रखी है क्योंकि हर वर्ष अब धीरे-धीरे नए वर्ष को मनाने के लिए हर्षिल वैली में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है जिस की पर्यटकों का कहना है कि हमें यहां पर काफी अच्छा लग रहा है और इस वेली की खूबसूरती हमें अपनी और खींचती है जिससे कि यहां के उच्च पहाड़ी में बर्फ से सफेद चादर में ऑडी हुई काफी खूबसूरत नजारा दिखता है और पर्यटकों की
पसंदीदा जगह हमें लगता है कि यह वाली है जहां हमें शीतकालीन प्रवास मुखवा मुखीमठ में हमें शीतकालीन यात्रा का भी दर्शन मां गंगे के हो जाते हैं इसीलिए लिए हम इस वेली की खूबसूरती और अपना नया वर्ष मनाने पहुंचे हैं,