28 नवम्बर 2023, विकासनगर।वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में छात्रों के वोटर कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया।
इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं एनएसएस के तत्वाधान में जिला प्रशासन ने नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए मंगलवार को महाविद्यालय में एक दिवसीय कैंप लगाया। कैंप में विकासनगर तहसील से चतर सिंह तोमर, के आर डोभाल को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने महाविद्यालय में पहुंचकर 98 छात्र छात्राओं के नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के आवेदन पर कार्यवाही की।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जी आर सेमवाल ने कहा कि एक अच्छे नागरिक की पहचान होती है कि वो अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देकर सरकार बनाने में अपना योगदान दे एवं अपना योगदान देने के लिए ये ज़रूरी है कि आपके पास मतदाता पहचान पत्र हो।
तहसील विकासनगर के चतर सिंह तोमर ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र एक जरूरी प्रमाण पत्र होता है, जो वोट डालने के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कैटिगरी, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बैंक खाते आदि के लिए उपयोग में आता है।
एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। ऐसे में देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कैंप में तैनात बीएलओ आशा रानी का कहना है कि 09 दिसंबर तक इसी पोलिंग बूथ में रहकर त्रुटियों को ठीक किया जाएगा।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी के भाटिया, महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, टीना नेगी, शुभम चौहान, सुशांत कुमार सहित अन्य सम्मिलित रहे।