हॉट मिक्स प्लांट भीमवाला में ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन।
संवाददाता गजमफर अली
विकास नगर
ग्राम भीमावाला में अवैध रूप से लगाए जा रहे हॉट मिक्स प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को गुरुमेल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट भीमावाला में अवेध रुप से लगाए जा रहे प्लांट पर प्रदर्शन किया और खनन विभाग एवं तहसील प्रशासन विकास नगर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों ने कहा कि तमाम विरोध के बावजूद भी प्लांट को लगाया जा रहा है तहसील प्रशासन विकास नगर एवं खनन विभाग सोया हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हॉट मिक्स प्लांट लगने से पर्यावरण को क्षति पहुंचने के साथ ही क्षेत्र का वातावरण भी दूषित होगा।
एडवोकेट गुरुमेल सिंह राठौड़ ने कहा कि विकास नगर क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के अंतर्गत आता है यहां पर हॉट मिक्स प्लांट लगाया ही नहीं जा सकता क्योंकि हॉट मिक्स प्लांट भीमवाला के पास हरा भरा क्षेत्र है एक विद्यालय भी है तथा घनी आबादी भी है हॉट मिक्स प्लांट से बहुत ज्यादा काला धुआं निकलता है जिससे फसल व ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा यदि शासन और प्रशासन के द्वारा प्लांट को नहीं रुकवाया गया तो पूरा गांव भीमावाला वाला दूषित हो जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन के द्वारा प्लांट को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय में घेराव किया जाएगा यदि फिर भी प्लांट के कार्य को नहीं रुकवा जाता है तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी जाएगा । भीमावाला के ग्रामीण अवैध रूप से लगाए जा रहे प्लांट के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे थे। हॉट मिक्स प्लांट के मालिक शवीद्र आनंद ने ग्रामीणों के साथ मार-पीट करवाई जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और ज्यादा
ग्रामीण मिलकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे
प्रदर्शन करने वालों में विपिन पवार नितिन पवार पुष्पा देवी पूनम राधा गुलशन नौरती सीता सुषमा किरण राकेश देवी तेग सिंह गुलफाम मोहम्मद मोनू कुमार दिनेश बिशम्बर मनीष पुरुसोत्तम विनोद तरुण बबलू तरुण बबली सुखराम अमर कुमार सीमा सुमित विक्रम तासीन मोहित वकील नन्नू सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।