विकासनगर तहसील क्षेत्र की केदारवाला ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर आए सरकारी धन का बंदरबांट
संवाददाता गजमफर अली
आपको बता दें कि जहां प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास और स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के दावा कर रही है वहीं उत्तराखंड राज्य विकास नगर तहसील क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत केदार वाला में पुलिया निर्माण के नाम पर सरकारी धन की बंदर बांट खूब हो रही है, आजकल आदर्श गांव में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कामिल अली ने बताया ग्राम पंचायत प्रधान के द्वारा बरोटी वाला लाघा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत केदार वाला में पुलिया निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है ,जिसमें प्रधान के द्वारा मानकों को ताक रखकर निर्माण कार्य , कराया जा रहा है पुलिया निर्माण में जो सामग्री इस्तेमाल की जा रही है वह घटिया गुणवत्ता की है, प्रधान के द्वारा पुलिया निर्माण में स्थानीय खालो से रेत बजरी मंगवा कर
लीपा पोती की जा रही है जबकि रेत बजरी में मिट्टी की अधिक मात्रा होने के बावजूद भी वही मिट्टी दार रेत लगाया जा रहा है । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो पत्थर पुलिया निर्माण में इस्तेमाल हो रहा है वह पहले से ही नाले पर लगा हुआ था उसी को उखाड़ कर चिपकाए जा रहा है ,जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा खंड विकास अधिकारी विकास नगर से भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।जबकि आजकल गांव में लाखों रुपए से पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाना चाहते हैं लेकिन कुछ विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि सरकार के आदेशों की धजिया उड़ा रहे हैं। जब इस बारे में विकासखंड के ग्राम विकास अधिकारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि पुलिया निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी अगर कोई अनियमितताएं पाई जाती है तो भुगतान पर रोक लगाई जाए