राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड
पवित्र तीर्थ स्थल सिद्घ पीठ महासु मन्दिर हनोल हनोल में परम्परागत जागरा मेला धूम धाम से मनाया गया 20 हजार से अधिक श्रदालुऔ ने टेका माथा।
सिद्ध पीठ पवित्र तीर्थ स्थल महासु मन्दिर हनोल में 20 हजार से अधिक श्रदालुऔ ने रात भर जागरण करके लोक निर्त्य कर महासु देवता की आराधना की और न्याय के देवता महासु माहाराज से आशीर्वाद लिया।
सोमवार रात्रि को हरयाली तीज पर खुशहालि का प्रतीक मनाये जाने वाले जागरा मेले का जशन मनाने को जौनसार बाबर बंगाण यमुनाघाटी रवाईघाटी शिमला कोटखाई रोहडू सिरमौर उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब सहित देश बिदेश से श्रदालु सिद्घ पीठ महासु मन्दिर हनोल मन्दिर रात्री जागरण कर माथा टेका और न्याय के देवता महासु महाराज से अपने परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मेले में पूरी रात डोल दमौऊ के साथ नाच गाने का दौर चला पुरुष व महिलाओं ने लोक निर्त्य किया।
मेले में उत्तराखंड सरकार के पर्यटक, सस्कृति मंत्री सतपाल माहराज , पुरोला विधायक दुर्गेश लाल , भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, एस टी आयोग के पूर्व अध्यक्ष मूर्त राम शर्मा ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिह, प्रताप सिंह रावत , हनोल मन्दिर समिति की अध्यक्ष उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा,मेला अधिकारी तहसीलदार त्यूनी सुशीला कोठियाल, सीओ बी एल शाह थान अध्यक्ष त्यूनी अशीष रबियां, सचिव मन्दिर समिति हनोल मोहन लाल सेमवाल व मन्दिर समिति के सभी सदसयों के अतिरिक्त प्रभारी चिकितसाधिकारी त्यूनी नरेन्द्र राणा भी रात्रि जागरण में मौजूद रहे। इसबार रात्रि भोज विशाल भण्डारे की व्यव्स्था मगल माता हँस फाउण्डेशन ने की। जिसकी सभी श्रदालुऔ ने सराहना की। मंगलवार गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर दिन मे गाजे बाजे के साथ कारदारो कारसेवकों ने महासु महाराज के देव चिन्हों को शाहि के लिए बाहर निकाला। शाही स्नान करने के उपरान्त देव चिन्हों को जनमानस के आम दर्शन के लिये मन्दिर परिसर मे रखा गया ।कुछ देर रखने के बाद विधि विधान के साथ देव चिन्हों को मन्दिर के गर्भगृह मे स्थापित किया गया।