विकासनगर पुलिस द्वारा वाहन चोर के 02 शातिर अपराधियो को किया गिरफ्तार
दिनांक 28/1/2024 को वादी शाहरुख पुत्र जरीफ निवासी बरला पुलिस चौकी बरला जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर बावत दिनांक -28/1/2028 को मेरी मो0सा0 संख्या –UK16A-1677 किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने सम्बन्धित दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी कोतवाली विकासनगर के सुपुर्द की गयी ।
क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा दिए गए आदेश - निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर गठित टीम को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरों को सक्रिय कर उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में अवगत कराकर रवाना किया गया गठित टीमों द्वारा *दिनांक 29.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर (1)मुरसलीन उर्फ बोला पुत्र जहूर हसन निवासी ग्राम ढकरानी कोतवाली विकासनगर उम्र -36 वर्ष (2)जावेद पुत्र माना खान निवासी रामपुर बारापुर थाना माजरा जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र -35 वर्ष को चोरी हुये वाहन सख्या UK16A-1677 मो0सा0 के साथ स्थान राजपाल नर्सरी पौंटा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभि0को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है
नाम पता अभि0
(1)मुरसलीन उर्फ बोला त्र जहूर हसन निवासी ग्राम ढकरानी कोतवाली विकासनगर उम्र -36 वर्ष
(2)जावेद पुत्र माना खान निवासी रामपुर बारापुर थाना माजरा जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र -35 वर्ष ।
अभि0गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी
01- वाहन सख्या UK16A-1677 मो0सा0
थाना विकासनगर की पुलिस टीम
1- उ0नि0 कविन्द्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून
2- अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
3- हे0कानि0 353 नीरज शुक्ला चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर
4- कानि0 14 ना0पु0 अमित चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
5- कानि0 1354 चमन सिंह चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून