लखवाड-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति लि. के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता जलविद्युत निगम के निदेशक (परियोजनाएं) सुरेश चंद्र बलूनी साथ सम्पन्न।
निदेशक द्वारा जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने के आश्वासन के पश्चात 20 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को किया गया समाप्त।
रिपोर्ट गजमफर अली
लखवाड-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति लि. के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता जलविद्युत निगम के निदेशक (परियोजनाएं) सुरेश चंद्र बलूनी साथ सम्पन्न हुई जिसमें निदेशक द्वारा स्थाई रोजगार हेतु जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने तथा जनपद टिहरी में धारा-11 लागू करने हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
गौरतलब है कि समिति व बेरोजगार युवाओं द्वारा 5 फरवरी 2024 को उत्तराखंड जलविद्युत निगम में प्रभावित बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मुहैया कराने के लिए परियोजना स्थल लोहारी में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था।
युवा समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर ने कहा कि उनके व पूरे प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्थाई रोजगार हेतु सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को निदेशक के समक्ष रखा गया जिसमें एक मुख्य बिंदु यह है कि यदि निगम द्वारा नई भूमि अधिग्रहित की जा रही है तो स्पष्ट रूप से परिवारों की संख्या में वृद्वि होगी, परिवारों की संख्या बढ़ने पर प्रभावित बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ेगी इसलिए नए पदों का सृजित होना आवश्यक है जिससे सभी प्रभावित युवाओं को उनका अधिकार मिल सके और अधिक से अधिक बाँध प्रभावित युवाओं को स्थाई रोजगार मिल सके।
समिति के सचिव सुरेश चौहान, विधि सलाहकार विनय प्रताप, व अन्य पदाधिकारी अजय तोमर व रितेश तोमर द्वारा स्थाई रोजगार के प्रत्येक महत्त्वपूर्ण बिंदुओं से निदेशक सुरेश चंद्र बलूनी को अवगत करवाया गया।
स्थाई रोजगार से संबंधित सभी बिंदुओं से अवगत होने के पश्चात निदेशक ने समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त दिया कि जल्द ही स्थाई रोजगार हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी साथ ही टिहरी जनपद में धारा-11 भी लागू की जायेगी जिससे कि सभी प्रभावित बेरोजगार युवाओं को उनका अधिकार मिल सके।
निगम के निदेशक द्वारा समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करने के पश्चात समिति द्वारा लगातर 20 दिनों से चल रहे आंदोलन को समाप्त कर दिया गया।
समिति की तरफ से वार्ता हेतु संदीप तोमर अध्यक्ष, सचिव सुरेश चौहान, विधि सलाहकार विनय प्रताप, अजय तोमर, व रितेश तोमर उपस्थित रहे।