लगातार दसवें दिन भी बेरोजगार युवाओं का परियोजना स्थल लोहारी में धरना प्रर्दशन जारी...!
रिपोर्ट गजमफर अली
उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले से सटे हुए यमुना घाटी में बन रहे ३०० मेगावाट लखवाड़ बांध परियोजना के प्रभावित बेरोजगार युवा लगातार दिनांक 05 फरवरी 2024 से परियोजना स्थल लोहारी में डटे हुए है और आज दिनांक 14 फरवरी 2024 लगातार दसवां दिन हो चुका है ।
दुर्भाग्यपूर्ण यह है की निगम द्वारा प्रबंध निदेशक के साथ 14 फरवरी 2024 को एक बैठक आहूत की जानी थी जिसको लेकर निगम द्वारा बेरोजगार युवाओं की समिति को पत्र प्रेषित कर आमंत्रित किया गया था परंतु 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी का त्योहार पड़ जाने के कारण जो बैठक प्रबंध निदेशक के साथ युवाओं की बैठक निर्धारित की गई थी वह निगम द्वारा आनन फानन में स्वयं ही निरस्त कर दी गई ।
इस प्रकार से बेरोजगार युवाओं को बैठक के लिए आमंत्रित करना और एक दम से प्रबंध निदेशक के साथ युवाओं की बैठक को निरस्त करना बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ सा प्रतीत होता है , साथ ही में अध्यक्ष संदीप तोमर का यह कहना है की इस प्रकार से बैठक को निरस्त करना बेरोजगार युवाओं की आंखों में एक आशा की किरण पैदा करने के बजाए बेरोजगार युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का कृत किया जा रहा है और 7 फरवरी 2024 को अधिशासी निदेशक जानपद द्वारा बेरोजगार युवाओं के साथ प्रबंध निदेशक के साथ एक बैठक आहूत करवाने का वादा किया था , हालांकि एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अधिशासी निदेशक अपने वादे पर खड़े नहीं उतर पाए , जिसके चलते युवाओं ने अपना आक्रोश जताया है।
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि युवाओं की मांग पूर्ण न होने पर 15 दिनों का समय बीत जाने के पश्चात पुनः परियोजना का पूर्ण कार्य बंद करवाया जाएगा जिसकी पूर्ण जिमीदारी शासन प्रशासन व उत्तराखंड जल विद्युत निगम की होगी ।
धरना स्थल पर उपस्थित युवा महेश तोमर , सुरेश रावत , सुरेश तोमर , मनीष , गोल्डी , संदीप , दीपांशु , अंशुल , विक्की , अनित , मनोज ,विक्की , आशीष , राहुल , रजत , वासु , विवेक , अजय आदि ।