ऑटो कर के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत एक व्यक्ति घायल
संवाददाता गजमफर अली
चकराता के अटाल मार्ग पर हणसु गांव के पास एक ऑटो कर अनियंत्रित होकर खाई में जा गीर जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि वहांन में 7 लोग सवार थे थाना त्युनी से मिली जानकारी के अनुसार अटाल मार्ग पर हणसू गांव के पास एक ऑटो कर गहरी खाई में गिर गया इस सूचना पर थाना त्थूनी से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य एवं बचाव कार्य में जुठ गए दुर्घटना में कार सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रेस्क्यू कर पुलिस टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्थूनी भेजा गया मृतकों के शवों को पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकल गया घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ऑटो कार जो पद्राणु से हिमाचल प्रदेश से दसऊ जा रही थी हणासु गांव के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे कार में सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों का विवरण राजू कुमार 35 वर्ष निवासी ग्राम सैंज पोस्ट ऑफिस पद्राणु तहसील जब्बल हिमाचल प्रदेश सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सेज पोस्ट ऑफिस पव्राणु तहसील जब्बल हिमाचल प्रदेश शीतल पत्नी सूरज उमर 25 वर्ष निवासी ग्राम सेज पोस्ट ऑफिस प तहसील जुब्बल हिमाचल प्रदेश संजना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सेज पोस्ट ऑफिस पद्राणु तहसील जुब्बल हिमाचल प्रदेश देवांश पुत्र जीत बहादुर उमर 10 वर्ष निवासी ग्राम सेज पोस्ट ऑफिस पद्राणु तहसील जुब्बल शिमला हिमाचल प्रदेश जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उमर 36 वर्ष निवासी ग्राम सैंज पोस्ट ऑफिस पद्राणु तहसील जब्बल हिमाचल प्रदेश