हिमाचली ठुमका गाने को अर्पण स्टूडियो में रिलीज किया गया इस मौके पर हिमाचल के लोक गायक दिलीप सिरमौरी भी मौजूद रहे
विकास नगर
हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार और फैमस नाटी स्टार अजय चौहान की नई ऐल्बम ठुमका नॉनस्टॉप शुक्रवार को उत्तराखंड के विकासनगर स्थित अर्पण स्टूडियो में रिलीज हुआ । ठुमका गाने का रिलीज विमोचन हिमाचल के सिंगर दलीप सिरमौरी द्वारा किया गया । विमोचन के दौरान अजय चौहान के साथ उत्तराखंड के मशहूर कलाकार अज्जू तोमर भी मौजूद रहे है । ठुमका नॉनस्टॉप गाने में मंगतू मामा ,ठुमका, नागु भांजा, लीला बोईनये , सोएना, पांच गाने दिए गए है जिसमे मंगतू मामा गाने को प्रदीप तोमर द्वारा कलमबद्ध किया गया है जबकि बाकी चार गाने को फैमस नाटी स्टार अजय चौहान ने ख़ुद ही मनमोहक तरीक़े से कलमबद्ध किया है । ठुमका नॉनस्टॉप गाने में बोल अजय चौहान के है । गाने में मियूजिक डारेक्टर रोहित मोडका ने दिया है वही वीडियो को सुंदर तरीके से बनाने का कार्य कुश शर्मा ने किया है । ठुमका नॉनस्टॉप की शूटिंग पंजाब के खरड़ ,उत्तराखंड के विकासनगर व टिहरी गढ़वाल और हिमाचल के नाहन , मंडी, सुंदरनगर, डालडाघाट में की गई है । ठुमका नॉनस्टॉप गाने में सुंदर प्रस्तुति सुंदरनगर में स्थित फिट ऑफ फायर एकेडमी ने दी है जिसके मैनजर डारेक्टर अमित भटिया है । वही डालडाघाट स्थित डांस ओपन ए ड्रीम एकेडमी ने भी अच्छा डांस कर वीडियो में दर्शाया गया है जिसके ऑनर साहील शर्मा है , फोंकडांस ग्रूप स्टूडेंट पीजी कॉलेज नाहन ने भी रासा नृत्य दर्शाया है । गाने की कोरियोग्राफी शुभम शर्मा ने किया है । ठुमका नॉनस्टॉप ऐल्बम विमोचन करने के दौरान दलीप सिरमौरी ने अजय चौहान को नई ऐल्बम रिलीज होने की बधाई देते हुए कहा कि अजय चौहान के गाने हिमाचल ही नही उत्तराखंड सहित पूरे देश में भी सुनते है । उन्होंने कहा कि अजय चौहान ने जनता के लिए ठुमका नॉनस्टॉप समर्पित किया है ।उन्होंने बताया कि अजय चौहान के गाने से हिमाचल को म्यूजिक इंडस्ट्री को नई पहचान मिल रही है । अजय चौहान के सारे गाने मिनियन में जा रहे हैं जो अपने आप में एक अलग पहचान बनाते जा रहे है । अजय चौहान की अपनी मियूजिक की पूरी टीम तैयार कर चुके है । अजय चौहान ने हिमाचली गायक दलीप सिरमौरी का धन्यवाद किया है जिन्होंने उनकी नई ऐल्बम ठुमका नॉनस्टॉप रिलीज किया । अजय चौहान ने अपनी नई ऐलबम जनता को समर्पित करते हुए कहा कि जनता का प्यार उनके लिए उम्मीद से बढ़कर मिला है और आगे भी मिलता रहे ऐसी वह कामना करते हैं । उन्होंने बता
या कि जल्द ही एक गाना बॉलीवुड के तर्ज पर आ रहा है । अजय चौहान सुंदरनगर में स्थित फिट ऑफ फायर एकेडमी और मैनजर डारेक्टर अमित भाटिया ,डालडाघाट स्थित डांस ओपन ए ड्रीम एकेडमी के स्टूडेंट और ऑनर साहील शर्मा ,फोंकडांस ग्रूप स्टूडेंट पीजी कॉलेज नाहन स्टूडेंट सहित मियूजिक डारेक्टर रोहित मोडका,
वीडियो एडिटिंग कुश शर्मा का आभार किया है जिन्होंने उनकी ऐलबम बनाने में अहम भूमिका निभाई है ।