अम्बेडकर नगर ब्यूरो बांकेलाल निषाद "प्रणव"
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा/ प्रीतिभोज व भंडारा संपन्न
राम लक्ष्मण जोड़ी सदृश अंशुमान व प्रतिमान सिंह युगल भाइयों की के सौजन्य से प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी के मुखारविंद से आज पवित्र संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा प्रीतिभोज व भंडारा संपन्न हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंत्री दानिश आजाद अमित सिंह टाटा कर्नल अरुण सिंह जौनपुर के एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी हरिओम पांडे के बड़े पुत्र डाक्टर अनुपम पांडे श्री परमहंस आश्रम मुस्तफाबाद की पूरी टीम आदि लोग कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को गौरवान्वित किये । 28 फरवरी से चल रहे इस श्रीमद्भागवत कथा महापुराण से क्षेत्रवासियों जनपदवासियों गांववासियों व श्रद्धालु पूरी तरह से गदगद रहे। जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता अंशुमान सिंह ने बताया कि इस पवित्र श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की मांग बहुत दिनों से श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही थी जिसका आयोजन संपन्न होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि हमारा देश धर्मप्राण देश है भारतीय संस्कृति की यही पहचान है महर्षि बाल्मीकि महर्षि वेदव्यास बुद्ध महावीर भगवान राम कृष्ण भक्त प्रह्लाद स्वामी विवेकानंद आदि महापुरुष इस संस्कृति के वाहक और हमारे आदर्श है इन्हीं दिव्य विभूतियों की देन से ही भारत विश्वगुरू रहा है और भविष्य में भी रहेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता अंशुमान सिंह ने बताया कि इस संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा से नौनिहालों बड़े बुजुर्गो में संस्कारों का बीजारोपण होता है और इस धरा के प्रति मानवमात्र के प्रति इनकी जिम्मेदारियों को संबल मिलता है ।