वन विभाग ने पकड़ी अवैध लकड़ी से भरा पिकअप
वाहन को अपनी अभिरक्षा में लेकर सहसपुर रेंज वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया है।
संवादाता, गजमफर अली
देहरादून, विकास नगर, उत्तराखंड
प्रभागीय वनाधिकारी कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के निर्देशन में वन क्षेत्र अधिकारी सुनील गैरोला के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा वन अपराध (अवैध खनन/अवैध पातन) के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में आज दिनांक 27.06.2023 को समय लगभग 6.30pm हम सहसपुर क.स. छरबा 1 जंगल गस्त कर वापस आ रहे थे तभी हरबर्टपुर-देहरादून मार्ग पर स्थान ढ़ाकी में एक वाहन/पिकअप (वाहन संख्या UK07CB6869) सेलाकुई की तरफ से आता दिखाई दिया। वाहन पर शक हुआ तो वाहन को जांच के लिए रोका गया । वाहन की खाना तालाशी ली गई तो उसमें तुन प्रकाष्ठ पाया गया ।
चालक से प्रकाष्ठ से संबंधित कागज मांगे गए तो चालक के पास प्रकाष्ठ से संबंधित कोई कागज नही थे। चालक द्वारा किया गया
चालक से प्रकाष्ठ से संबंधित कागज मांगे गए तो चालक के पास प्रकाष्ठ से संबंधित कोई कागज नही थे। चालक द्वारा किया गया अपराध भारतीय वन अधिनियम 1927(यथा संशोधित 2001) की धारा 41,42 व वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 के तहत दंडनीय अपराध है। वाहन को अपनी अभिरक्षा में लेकर सहसपुर रेंज वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया है।
गश्ती टीम में वन दरोगा भगत सिंह रावत, वन बीट अधिकारी श्रीपाल सिंह , जितेंद्र शर्मा राजकीय वाहन चालक इरफान अली शामिल थे।