आज दिनांक-27-6-23 को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा तोमर जी की अध्यक्षता में महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त" प्रबुद्ध महिला सम्मेलन" का आयोजन मिलन पैलेस हरबर्टपुर में किया गया
प्रमुख सम्पादक
देवेन्द्र सिंह राय
देहरादून, विकास नगर
आज दिनांक-27-6-23 को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा तोमर की अध्यक्षता में महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त" प्रबुद्ध महिला सम्मेलन" का आयोजन मिलन पैलेस हरबर्टपुर में किया गया जिस के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान जी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीरू देवी जीएवं माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी रहे lकार्यक्रम की संयोजक जिला उपाध्यक्ष मधु राघवजी एवं सह संयोजिका मंत्री श्यामा चौहान जी रहे l
महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त" प्रबुद्ध महिला सम्मेलन" का आयोजन मिलन पैलेस हरबर्टपुर में किया गया
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मधु राघव ने किया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा चौहान , कोषाध्यक्ष पूनम चौहान, महामंत्री सुनीता गुलेरिया एवं रीता केसी, संतोष देवी, सुनीता ठाकुर, कमलेश, प्राची सकलानी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में सामाजिक रूप से कई वर्षों से कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिम में निम्नलिखित महिलाएं शामिल हैं श्रीमती जयंती पटवाल , आशा सक्सैना, अनीता बिजलवान, श्रीमती संजीव गुप्ता, मंजू थपलियाल, बिना डोभाल, ब्रम्हाकुमारी तारा बहन जी कमलेश रावत, कामिनी रोहिल्ला सुमित्रा भट्ट आदि कुल32 महिलाओं को सम्मानित किया गया l