चलाई जा रही श्री श्री जी रसोई से जुड़ने का आह्वान किया गया। व अपने परवचनों से संबोधित कि
प्रमुख सम्पादक
देवेन्द्र सिंह राय
देहरादून, विकास नगर
श्री राम कथा ज्ञान समिति द्वारा आज दिनांक 29 जून 2023 को परम पूजनीय श्री विजय कौशल जी महाराज जी का मंगलमय परिवार के तहत प्राचीन शिव मंदिर राधे कृष्ण मंदिर विकासनगर में आगमन हुआ। जिसमें महाराज जी द्वारा वृंदावन में घूमने आए गरीब लोगो हेतु निशुल्क भोजन व्यवस्था हेतु चलाई जा रही श्री श्री जी रसोई से जुड़ने का आह्वान किया गया।
चलाई जा रही श्री श्री जी रसोई से जुड़ने का आह्वान किया गया। व अपने परवचनों से संबोधित कि
व अपने परवचनों से संबोधित किया। कार्यक्रम में श्री मुन्ना सिंह चौहान, प्रवीण गर्ग, सतीश जैन, अरुण मित्तल, राजकुमार रोहिल्ला, पंकज गौड़, रविंद्र कोहली, निर्मला, रिकेश शर्मा, मनीष गुप्ता, रोशन नेगी,अर्जुन मित्तल, अनुज कौशिक,कमल मित्तल, उमाकांत अग्रवाल, उदित गर्ग, राजकुमार राणा, रमेश चंद्र गुप्ता, पुनीत गुप्ता, शिव कुमार गर्ग, राम कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे