देहरादून विकास नगर ।दिनाक 20.08.2023
दिनांक 19.08.2023 को समय करीब 20.30 बजे रात्री गुरु कृपा होटल के सामंने यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लडाई झगडे की सूचना पर उ0नि0 विवेक भण्डारी मय पोर्स के मोके पर पहुंचा तो गुरुकृपा के सामने कुछ लोगो के मध्य झगडा हो रहा था जिन्हे मोके पर
समझाने का प्रयास किया गया तथा कार्यवाही हेतू तहरीर देने को बताया गया किन्तु कोई भी व्यक्ति मानने को तैयार नही हुआ जिससे झगडे मे कुछ व्यक्ति चोटिल हो गये जिनको मोके पर हल्का बल प्रयोग कर तितर बितर किया गया तथा चोटिल व्यक्तियो को उपचार हेतु उपजिला स्वास्थय केन्द्र विकासनगर मे लाया गया जहापर प्रयाप्त पुलिस बल पहुचा तो उक्त लोगो को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु 1- प्रेम चौधरी पुत्र स्व. शिव शकर चौधरी 02- राहुल चौहान पुत्र अर्जुन सिह चौहान 03- राहुल पुत्र राकेश 4- रविन्द्र , 5-सुर्या निवासी ग्राम टेपोऊ ,6-अकित ,7-सोनू, पता अज्ञात ,8-मुकेश चौहान,9-मनोज पाण्डे ,10-अर्श शर्मा ,11-अनिल तोमर पता अज्ञात आदि अन्य 40-50 लोगो द्वारा उग्र होकर नारेबाजी करने लगे तथा नारेबाजी करते हुये उपजिला स्वास्थय केन्द्र विकासनगर से 28 फुटा रोड पर आकर सदाकत तथा खालीद के घरो मे पत्थर फेंके गये । तथा गेट पर लाते मारकर गेट क्षतिग्रस्त किया गया तथा भय का माहोल पैदा किया गया, उसके पश्चात चौकी बाजार विकासनगर पंहुच कर यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया गया जिस कारण आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा उपरोक्त लोगो को काफी समझाया गया तथा घटना की तहरीर देने हेतू कहा गया, तो उपरोक्त लोगो द्वारा उग्र होकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर उत्तेजित होकर नारे बाजी शुरु कर दी गयी, जिसमे से कुछ लोगो द्वारा उग्र
होकर सड़क के किनारे लगी ठेलीयो को पलटना शुर कर दिया गया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी । तथा अराजकता का माहौल पैदा हो गया, उपरोक्त लोगो को उपलब्ध पुलिस बल द्वारा काफी समझाया गया, परन्तु ये लोग नही माने, अत: मौके पर उपलब्ध पुलिस बल द्वारा हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया गया ठेली पलटने वाले व राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम करने वाले मे से 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लेकर कोतवाली विकासनगर में धारा 34/147/341/323/427 भादवि व 7 C.R.L.A. ACT में अभियोग पंजीकृत किया । गया अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी द्वारा की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गणो के नाम पता
01- प्रेम चौधरी पुत्र स्व0 शिव शंकर चौधरी निवासी सैय्यद रोड़ विकास नगर एनफिल्ड स्कूल के पास विकासनगर मूल पता राजेन्द्र पार्क 188/216 सेक्टर 105 गुरु ग्राम हरियाणा उम्र 35 वर्ष
02- 02- राहुल चौहान पुत्र अर्जुन सिह चौहान निवासी लाईन जीवनगढ़ विकासनगर उम्र 26 वर्ष
03- 03- राहुल पुत्र राकेश निवासी लखवाड़ कालोनी डाकपत्थर विकासनगर देहरादून उम्र 24 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गण
अभि0गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।