वन विभाग ने छापेमारी कर पकड़े शीशम के अवैध 17 नग
संवाददाता, गजमफर अली
प्रभागीय वनाधिकारी कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के दिशा निर्देशन में वन अपराध अवैध खनन व अवैध पातन के रोकथाम हेतु प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश पर श्रीमान वन क्षेत्राधिकारी चोहड़पुर सुनील गेरोला के नेतृत्व में दिनांक 21जुलाई समय लगभग 2:15 pm ग्राम बुलाकीवाला में जीशान s/o मेनू के घर पर छापा मारकर शीशम 17 नग विभिन्न नपत के पकड़े गए है
मौके पर सलीम s/o जेनू द्वारा बताया गया कि शीशम की लकड़ी मेरी है परंतु उसके द्वारा प्रकाष्ट से सम्बन्धित कोई वैध अभिलेख नहीं दिखाए गए ! प्रकाष्ट को अपने अभिरक्षा में लेकर मौके पर फर्द बनाई गई प्रकाष्ट को अपनी अभिरक्षा में लेकर प्रावेग संसाधन के माध्यम से रेंज कार्यालय सहसपुर परिसर में सुरक्षित रूप से रखा दिया गया है अभियुक्त गणो के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्यवाही गतिमान है टीम के सदस्य क्षेत्राधिकारी श्रीमान सुनील कुमार गैरोला वन दरोगा श्री सतपाल चौहान वन बीट अधिकारी श्री मेजर सिंह चौहान मान सिंह राणा व बीट सहायक शांति सिंह, महेंद्र वाहन चालक इरफ़ान शामिल थे।