संवाददाता विकासनगर ।
चौहड़पुर रेंज, सहसपुर के अन्तर्गत देहरादून- पोंटा मुख्य मार्ग रामपुर में वन सुरक्षा बल शिवालिक वृत्त के रेंज स्टाफ संयुक्त गस्त के दौरान अवैध खनन से भरे तीन डंपर सीज को सीज किए गए। जिसे खनन व्यवसायियों में हड़कंप मची हुई है।
भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के अंतर्गत चौहडपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार गैरोला के नेतृत्व में वन विभाग टीम के साथ गश्त पर थे इस दौरान देहरादून पोंटा हाईवे पर रामपुर स्वारना नदी पुल के पास अवैध खनन से भरे तीन डंपर दिखाई दिए रोकने पर जांच करने के उपरान्त एक वाहन में आर०बी०एम० बोल्डर भरा हुआ था, वहीं दो वाहनों में अवैध रेत भरा हुआ था । चौहडपुर रेंज अधिकारी सुनील कुमार गौरोला ने बताया कि वाहन चालकों से उपखनिज से सम्बन्धित काजल मांगने पर वह कोई भी वैध कागज रवन्ना नहीं दिखा पाए, जिसके तहत तीनों वाहनों को सहसपुर रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।