क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने भी आपदा ग्रस्त साहिया पाटन का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र आम जन के लिए वैकल्पिक रास्ता बनानें के लोनिवि साहिया के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।
पूर्व छात्र नेता कमलेश भट्ट ने अपने समर्थकों के साथ लोनिवि कालसी का पुतला फूंका।
संवाददाता,एस एस बिष्ट
देहरादून सहिया।जौनसार बाबर जनजातीय क्षेत्र का करीब 30 गांवों का मुख्य मार्ग साहिया समाल्टा मोटर मार्ग पिछले तीन दिन से बंद होने पर पूर्व छात्र नेता कमलेश भट्ट ने अपने समर्थकों के साथ लोनिवि कालसी का पुतला फूंका।वही दूसरी और क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने भी आपदा ग्रस्त साहिया पाटन का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र आम जन के लिए वैकल्पिक रास्ता बनानें के लोनिवि साहिया के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि साहिया समाल्टा मोटर मार्ग भू-धंसाव के कारण राजकीय इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय, सहित एक दर्जन से अधिक आवासीय मकान गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। यही नहीं क्षेत्र के करीब 30 से अधिक गांवों को जोड़ने वाला साहिया समाल्टा मोटर मार्ग भी पूरी तरह बंद हो गया। तीसरे दिन भी मोटर मार्ग नहीं खुलने पर छात्र नेता कमलेश भट्ट ने पाटन बस्ती के समीप लोक निर्माण विभाग का पुतला दहन किया।कहा यदि मोटर
मार्ग शीघ्र नहीं खोला गया तो मजबूरन धरना प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ेगा। उन्होंने बाढ सुरक्षा कार्य भी शीघ्र शुरू कराने की मांग की। वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने भी आपदा ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और उपजिलाधिकारी कालसी, लोनिवि साहिया तथा सिंचाई विभाग अम्बाडी के अधिशासी अभियंता को रास्ता तत्काल खोलने व बाढ सुरक्षा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी कालसी युक्ता मिश्रा ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लोनिवि साहिया के अधिशासी
अभियंता प्रत्युष कुमार को आम जन के लिए वैकल्पिक रास्ता बनानें के निर्देश दिये।साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ सुरक्षा कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।इस मौके पर सिंचाई विभाग अम्बाडी के अधिशासी अभियंता पीएन राय, खंड शिक्षा अधिकारी भूवनेश्वर प्रसाद,अनील तोमर,मोहन लाल शर्मा, राजेंद्र सिंह, शान्ति प्रसाद वर्मा, दिवान सिंह, ज्ञान सिंह राय, बिक्रम वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।