बकाया भवन कर हुआ माफ, मोर्चा को मिली सफलता- नेगी
नगर पालिका, विकासनगर का वर्ष 2005 से 2016 तक कालातीत भवन कर का है मामला |लगभग 3 साल कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता |
सम्पादक देवेन्द्र सिंह राय
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि नगर पालिका परिषद, विकास नगर के वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक कालातीत भवन कर में (2.5 प्रतिशत अतिरिक्त) छूट प्रदान किए जाने को लेकर मोर्चा द्वारा लगभग 3 वर्ष कड़ा संघर्ष किया गया, जिसके उपरांत शासन ने 30 मार्च 2022 को निदेशक, शहरी विकास को कार्रवाई के निर्देश दिए एवं उक्त के क्रम में निदेशक ने 7 अप्रैल 2022 को
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, विकासनगर को प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए|. उक्त मामले में मोर्चा को सफलता हाथ लगी, लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से काफी विलंब हुआ | नेगी ने कहा कि विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि आदेश निर्गत होने के उपरांत इन एक- डेढ़ वर्षो में नगरपालिका लगभग 80 फ़ीसदी भवन स्वामियों से अतिरिक्त भवन कर वसूल चुका है| उक्त वसूली के मामले में मोर्चा भवन स्वामियों से ली गई अतिरिक्त धनराशि वापस कराने हेतु फिर से प्रयास करेगा|