विकासनगर कृषि मंडी सभागार मैं भद्रराज मंदिर समिति की हुई बैठक
संवाददाता, गजमफर अली
विकास नगर
ग्राम सभा मटोगी बिनहार के अंतर्गत टिहरी जिले से लगा हुआ पौराणिक भद्रराज मंदिर सत्योथात मैं प्रत्येक वर्ष अगस्त माह की 16 व 17 तारीख को होने वाले पौराणिक धार्मिक व्यापारिक एवं विकास मेले के सफल एवं भव्य आयोजन हेतु आज विकास नगर में भद्रराज मंदिर समिति की बैठक की गई जिसमें सर्व समिति के पदाधिकारी के साथ समिति अध्यक्ष राजेश नौटियाल जी कृषि मंडी सभागार विकास नगर में बैठक की समिति के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को मेले की व्यवस्था जेसे पीने के पानी श्रद्धालु भक्तजनों व्यापारियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के साथ-साथ भद्रराज मंदिर तक बिनहार
जौनपुर एवं पछवा दून मसूरी जौनसार के गांव से आने वाले पैदल रास्तों की मरम्मत करने तथा मेले में आम जनमानस व्यापारियों महिलाओं बच्चों की सुरक्षा हेतु उप जिलाधिकारी विकासनगर को पुलिस प्रशासन की व्यवस्था करने हेतु पत्राचार करने को कहा गया है समिति द्वारा तय किया गया है कि क्षेत्र में बागवानी पशुपालन खेलकूद शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर भद्रराज गौरव रतन से सम्मानित किया जाएगा
आपको यह भी बताते चलें कि भद्रराज मंदिर भगवान बलभद्र का मंदिर द्वापर युग से यहां पर है तथा वर्ष 2021 में पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार के द्वारा भद्रराज मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया है इस मौके पर समिति के द्वारा भद्रराज मंदिर समिति ने एक यह भी निर्णय लिया की मंदिर के पास गौशाला भी खोलने का निर्णय लिया गया इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने उपाध्यक्ष के इस्तीफा देने पर उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर मोटो गी व दिनेश पवार कसोन केएमटी को जिम्मेदारी सौंपी और अरविंद तोमर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी इस मौके पर चंद्रपाल सिंह तोमर शिवराज सिंह तोमर श्रीपाल सिंह रावत महावीर सिंह रावत बचन सिंह पुंडीर मंदिर व्यवस्थापक श्री विक्रम सिंह पुंडीर श्री कल्याण सिंह चौहान श्री सिना सिंह संतराम पवार निजाम सिंह रावत श्रीपाल सिंह तोमर अजय रावत गुड्डू पुंडीर हरेंद्र प्रसाद नौटियाल विनोद नौटियाल आदि सदस्य मौजूद रहे