कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोर को किया गिरफ्तार
कोतवाली विकास नगर में राजेंद्र सिंह पुत्र श्री चतर सिंह निवासी डूंगरी पोस्ट ऑफिस बंदरौली त्युनी ने एक तहरीर दी 8 दिन पहले कुछ अज्ञात चोरों द्वारा विकास नगर से मेरी पिकअप वाहन यूके 16 15 58 चोर चोरी कर ले गए तहरीर के आधार पर कोतवाली विकास नगर पर धारा 379 अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी विकास नगर के सुपुर्द की गई उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकार विकास नगर के निर्देशन में एसओजी टीम व उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी विकास नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीर की
सक्रियता कर उक्त चोरी की घटना के संबंध में अवगत कराकर रवाना किया गया सीसीटीवी फुटेज कंगाल ने पर बाजार पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और पिकअप वाहन चोर विपिन उम्र 22 वर्ष पुत्र श्री विसंमबर दत्त रतूड़ी निवासी ग्राम राजाणु पोस्ट ऑफिस मास्क थाना चकराता और उसका साथी रमेश चौहान उम्र 26 वर्ष पुत्र केसर सिंह चौहान निवासी ग्राम बुराईयां लोहारी थाना चकराता को डाकपत्थर रोड क्लासिक होटल के पास से चोरी किए गए पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दोनों चोरों ने बताया कि वह नशे के आदी है और किसी बात को लेकर उनका वाहन स्वामी से झगड़ा हो गया था और वह वहां से पिकअप वाहन चोरी कर ले गए थे और कुछ दिन तक बाढ़ वाला के जंगल में चोरी किए गए पिकअप वाहन को छुपा कर रखा और आज वह इस वाहन को लेकर उत्तर प्रदेश बचने के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस की पकड़ में आ गए वहीं पुलिस के द्वारा दोनों अभियुक्तों को पड़कर चोरी के संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है घटना के जल्द जा खुलासे से क्षेत्र के लोगों ने कोतवाली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की