डाकपत्थर पुलिस ने अवैध खनन रोकने को यमुना नदी वाले रास्तों पर खुदवाई खाई
संवाददाता गजमफर अली
लोकेशन विकास नगर
शासन प्रशासन के अवैध खनन रोकने के लिए नायाब तरीके अपनाए जा रहे हैं उसके बाद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा है अवैध खनन रोकने के लिए शुक्रवार को डाकपत्थर पुलिस ने यमुना नदी में जाने वाले मार्ग पर जेसीबी से गहरी खाई खुदवाई
आपको बता दें कि मानसून सीजन के चलते खनन पर सरकार के द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन फिर भी कुछ खनन माफिया अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है जबकि पुलिस के द्वारा समय-समय पर अवैध खनन पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है की रात ढलते ही खनन माफिया नदी के जाने वाले रास्तों से नदी में ट्रैक्टर उतारकर जमकर अवैध खनन करते हैं इसी क्रम में आज डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह
गुसाई के निर्देशन में डाकपत्थर से अंबाडी जाने वाले मुख्य मार्ग से बस अड्डे के समीप नदी में उतरने वाले रास्तों पर अवैध खनन की शिकायत मिलने पर नदी में जाने वाले सभी रास्तों पर जेसीबी के माध्यम से गहरी खाई खुदवाई गई जिससे अवैध खनन पर अंकुश लगे और अवैध खनन करने वाले गांव के ट्रैक्टर ट्रॉली वालों को सख्त हिदायत दी गई अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर चीता पुलिस तेजेंद्र रावत
मनवीर भंडारी मौजूद रहे।