युवक की हत्या करने वाले भाई बहन गिरफ्तार
रिपोर्ट भरत लाल
मसूरी में चाकू से गला रेत कर की गई युवक की निर्मम हत्या का दून पुलिस ने खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले दोनों भाई बहन आरोपियों को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से मृतक की कार और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद भी बरामद किया है। प्रेम प्रसंग में शादी न करने के चलते आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की तत्परता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया।
वहीं को पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों तक पहुँचाने पर सफलता पाई। पुलिस ने दोनों आरोपी को मृतक की गाड़ी के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस से पूछताछ में उनके द्वारा खुद को भाई –बहन होना बताया गया। आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला शाहीन और कुदरत निवासी दिल्ली के रूप में हुई। खुलासे करने वा यंत्रली टीम को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम दिया है।