देहरादून चकराता
दिनांक 14.10.2023 को
चकराता विधानसभा के अंतर्गत क्वाँसी मंडल में युवा मोर्चा के ग्रामीण जिले के जिला अध्यक्ष श्री संजय तोमर जी का क्वाँसी मंडल में प्रवास बैठक हुई जिला अध्यक्ष क्षी संजय तोमर जी ने आगामी चुनाव के बारे में सभी को जानकारी दी और 10 बूथ सत्यापन खेल महाकुंभ व अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से भी सभी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया बैठक में उपस्थित क्वाँसी मंडल के अध्यक्ष श्री दीवान सिंह राणा जी मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा बैठक की अध्यक्षता करते युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौहान जी मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा ओमप्रकाश इस बैठक में सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी मौजूद रहे