अयोध्या में विराजें राम,राममय हुआ पूरा देश।
चमोली,उत्तराखंड।
अयोध्या में श्रीराम प्रभु के बाल रूप विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर यहां संपूर्ण जिले में जगह-जगह श्रीराम दरबार की झांकी निकालते हुए श्री रामोत्सव मनाकर एक दूसरे को बधाई देकर मिठाइयां बांटी गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं का आयोजन किया गया और श्री राम भक्तों ने जगह-जगह भण्डारे लगाकर प्रसाद वितरण किए गए।
सोमवार को श्रीरामोत्सव के अवसर पर मींग गांव के ग्रामीणों ने गांव से नारायणबगड़ बाजार तक श्रीराम दरबार की झांकी निकाल कर जय श्रीराम के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल एवं आम नागरिकों ने भी बाइक रैली निकाली और समूचे बाजार में अयोध्या में संपन्न हुए श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रसाद का वितरण किया। नारायणबगड़ में लक्ष्मी-नारायण मंदिर और कमलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही राम भजन के साथ विशाल भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें नारायणबगड़ एवं केवर गांव की महिलाओं और पुरुषों ने श्री राम भक्तों का शानदार आतिथ्य सत्कार कर प्रसाद वितरण किए।इस अवसर पर पंती विधुत सब स्टेशन में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की गई और अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन शुरू किया गया।
इस अवसर पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष दयाल सिंह तडाकी, हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष दलीप सिंह नेगी,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, हुकमसिंह,पप्पू नेगी,शिशुपाल सिंह,संतोष नेगी,मन्नू मनराल, त्रिलोक सिंह,रिंकू नेगी,यशपाल सिंह, राहुल नेगी,दिनेश नेगी,नरेंद्र,राजेन्द्र सिंह, रश्मि नेगी,गोदांबरी देवी,शारदा देवी,कमला देवी,पुष्पा देवी, रजनी देवी,मंमद अध्यक्ष कविता देवी,विनोद मलेठा,करणसिंह रावत,बीरेंद्र सिंह रावत, सुजान सिंह रावत, करणसिंह, योगेश्वर प्रसाद, मंजीत कठैत, कुंदन सिंह, हरीश सिंह आदि उपस्थित थे।