रेनबो चिल्ड्रन एकेडमी बाड़वाला का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
विकास नगर
रेनबो चिल्ड्रन एकेडमी बाड़वाला का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। वार्षिक उत्सव के मौक़े पर स्कूल के नन्हें बच्चो द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी द्वारा मंच के माध्यम से अपने संबोधन में स्कूल के स्कूल के अध्यापकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही उनके द्वारा खेल कूद में रूचि रखने वाले छात्र छात्राओं को प्रत्साहित करने की बात कही। विधायक जी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों में खेलकूद की भी लग्न होनी उतनी ही आवश्यक है जितना की अपने स्कूल में पढ़ाए जाने वाले विषयों के प्रति होती है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल डायरेक्टर निशांत पंवार, भजराम शर्मा, रवि चौहान, जयपाल तोमर, रिकेश शर्मा, जयपाल चौहान, निर्मल तोमर सहित बच्चों के अभिभावक आदि लोग मौजूद रहे।