पश्चिमीवाला रोड़ स्थित जल्द बनेगा बरसाती खाले का पुल
पुल बनने से छह गांव की 20 हजार की आबादी का सफ़र होगा आसान
विकासनगर क्षेत्र अन्तर्गत बीते छह माह से आवागमन की दिक्कत झेल रही पश्चिमवाला समेत करीब छह गांवों में निवास करने वाली बीस हजार की आबादी को विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिए गए आदेश के बाद जल्द ही सुगम यातायात की सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है। सुरक्षा की दृष्टि से छह माह पूर्व ध्वस्त किए गए पुल के निर्माण के लिए शासन द्वारा बजट स्वीकृत कर दिया है।
पश्चिमीवाला में सिंचाई विभाग के खाले पर वर्ष 1987 में बने पुल को प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से छह माह पूर्व आवाजाही की रोक लगाते हुए ध्वस्त कर दिया था। विभाग द्वारा निरिक्षण के बाद पुल की नींव काफ़ी कमजोर बताते हुए ध्वस्त करने के बाद नए पुल के निर्माण की कवायद शुरू करने की बात कहते हुए सड़क के एक ओर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से खतरा पैदा होने के साथ ही करीब छह गांवों में निवास करने वाली लगभग बीस हजार की आबादी को हर दिन आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए अब प्रशासन ने नए पुल के निर्माण के लिए बजट अवमुक्त कर दिया है, जिससे स्थानीय बाशिंदों (ग्रामीणों) को जल्द पुल का निर्माण होने की उम्मीद जगी है। नए पुल के निर्माण के लिए शासन द्वारा 97 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। सिंचाई विभाग द्वारा खाले पर बनने वाले पुल की लंबाई 17 मीटर और चौड़ाई पांच मीटर होगी। माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा सहायक अभियंता लो.नि.वि. से ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों देखते हुए विकासनगर - पश्चिमीवाला रोड़ स्थित नए पुल निर्माण के लिए निविदाएं चुनाव से पहले आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जल्द पुल निर्माण करवाये जानें पर पुल पार रहने वाले राजेश चमेल, दीपक नौटियाल, श्री मुन्नालाल नौटियाल, अजय कुमार, पंकज नौटियाल, धीरज चौहान, ध्रुव ठाकुर, गिरीश थपलियाल, गणेश थपलियाल, उत्सव नौटियाल, भाग सिंह, ललित गुलरिया, सुभाष वर्मा, विपिन कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी का आभार जताया।