राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड
लव जेहाद का देखते चौकी आराकोट थाना मोरी में माता पिता ने करायी विशेष समुदाय के युवक पर एफ आर आई दर्ज
बुधवार रात को तयूनी बाजार मे विशेष समुदाय के युवक ने दो नाबालिक बालिकाओ को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप मे थाना पुलिस तयूनी ने हिरासत मे लिया।
विशेष समुदाय के एक युवक ने तयूनी बाजार मे नवाव ऊरफ गूडू निवासी मुजफ्फरनगर ने होटल मे कमरा लिया। उसके बाद गूडू ने रात को टैक्सी बुक कर किराणू भैडाच से दो लडकीओ को लानी की बात कही। लेकिन टैक्सी चालक ने मामले को संगीन देखते हुए मना कर दिया। उसी दौरान स्थानीय लोगो ने होटल मे रूके युवक से पूछताछ की सन्देह होने पर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक गुडू की निशानदेही पर रात को ही बगांण क्षेत्र के मोलडी गांव से दो बालिकाओं को हिरासत मे लिया।थानाध्यक्ष आषीश रवियान ने बताया दोनो नाबालिक बालिका नैपाल मूल की थी उनके माता पिता किरानू गांव मे बगीचे मे चौकीदार करते है। दोनो बालिका युवक गूडू के सम्पर्क मे दो साल से थी। युवक दोनों बालिकाओ को बहला फुसलाकर कर मुम्बई मे काम का झांसा देकर रात को फरार हो करने का रहा था।
लव जेहाद का देखते चौकी आराकोट थाना मोरी में माता पिता ने करायी विशेष समुदाय के युवक पर एफ आर आई दर्ज
क्षेत्र मे लव जेहाद का मामले की चर्चा होने पर बडी संख्या स्थानीय लोग तयूनी थाने मे पहुचे। रूद्र सेना प्रमुख राकेश तोमर उतराराखंडी सहित दर्जनो लोग थाना पुलिस पर कार्यवाई का दबाव बनाते रहे । थानाध्यक्ष आषीश रवियान ने बताया मामला मोरी ब्लाक उत्तरकाशी जनपद का होने के कारण युवक व दोनो लडकियों को चौकी आराकोट थाना मोरी पुलिस के हवाले किया गया। जहां पर युवक के खिलाफ माता पिता के द्वारा एफ आर आई दर्ज करा ली गयी है।