योग अनुदेशक योगाचार्य राजमोहन सिंह व मेनका के नेतृत्व में कंडारी में योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसकी थीम सभ्यता और शांति के लिए योग था। उसी प्रकार इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को मनाया गया है
संवादाता
सुभाष बोनियाल
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कंडारी के प्रभारी फार्मेसिस्ट विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं योग अनुदेशक योगाचार्य राजमोहन सिंह रावत व मेनका के नेतृत्व में राजा रघुनाथ मंदिर प्रांगण कंडारी में योगाभ्यास किया गया योग सत्र का प्रारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनीता देवी के द्वारा किया गया योगाचार्य राजमोहन सिंह रावत ने बताया कि
जून 2023 को मनाया गया है जिसकी थीम वन वर्ल्ड वन हेल्थ, वसुधैव कुटुंबकम , के आधार पर मनाया जा रहा है
योग भारतीय प्राचीन पद्धति है जो कि भारत के परंपरा का हिस्सा रहा है जब सृष्टि का सृजन हुआ सबसे ही योग किया जाता है लेकिन यह धीरे-धीरे विलुप्त हो गया था जिसे महाभारत युद्ध के समय भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को योग का ज्ञान दिया था तत्पश्चात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त महासभा में प्रस्ताव रखा जोकि सभी देशों ने बढ़ चढ़कर इसमें रूचि ली और यह 11 दिसंबर 2014 में प्रस्ताव पास हो गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। इसी आधार पर 21 जून 2015 को विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसकी थीम सभ्यता और शांति के लिए योग था। उसी प्रकार इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को मनाया गया है जिसकी थीम वन वर्ल्ड वन हेल्थ, वसुधैव कुटुंबकम , के आधार पर मनाया जा रहा है ग्राम कंडारी की महिला एवं समझ जनमानस ने बढ़ चढ़कर इसमें रूचि ली जिसमें योगाभ्यास के विभिन्न आसन करवाए गए जैसे सूर्य नमस्कार, धनुरासन, पश्चिमोत्तानासन, पवनमुक्तासन, वृक्षासन, स्कंद संचालन आसन, हलासन, सर्वांगासन, इत्यादि कराया गया ।