शासन के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ सप्ताह जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम मे आज दिनांक 18 जून 2023 को मुन्ना सिंह चौहान माननीय विधायक विधान सभा क्षेत्र विकासनगर एवं श्रीमती शान्ति जुवाठा अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद विकासनगर की उपस्थिति में
प्रमुख सम्पादक
देवेन्द्र सिंह राय
उत्तराखंड विकास नगर, देहरादून
शासन के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ सप्ताह जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम मे आज दिनांक 18 जून 2023 को मुन्ना सिंह चौहान माननीय विधायक विधान सभा क्षेत्र विकासनगर एवं श्रीमती शान्ति जुवाठा अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद विकासनगर की उपस्थिति में लाईन जीवनगढ के निकट साई मन्दिर वाली रोड के सामने एन0एच0 507 जीवनगढ ग्राम सभा एंव पहाडी गली शान्ति धाम विकासनगर के समीप ग्राम सभा भीमावाला, तथा ग्राम सभा अपर भीमावाला में नहर के समीप फैले कूड़े को उठवाकर ट्रैचिंग ग्राउण्ड मे भेजा गया।
समाज सेवी संगठनों को मा० विधायक द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई,
श्रमदान कार्यक्रम मे सभी पर्यावरण मित्रो / कर्मचारियो, मैसर्स जीरो वेस्ट कम्पनी के कर्मचारी एंव उपस्थित संगठनों - लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, व्यापार मण्डल, भूतपूर्व सैनिक संगठन, वारियर्स गर्ल्स फाउण्डेशन, एन०सी०सी०कैडेट, आंगनबाडी कार्यकत्रियों एंव अन्य समाज सेवी संगठनों को मा० विधायक जी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई, स्वच्छता श्रमदान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए यह सन्देश दिया कि प्रत्येक समाज के व्यक्ति का यह दायित्व होता है कि वह अपने घरों की साफ-सफाई के साथ-साथ अपने आसपास की सफाई का भी ध्यान रखे तथा घर के गीले, सूखे कूडे को अलग-अलग कूड़ेदान में रखे कुछ व्यक्तियों द्वारा खाली स्थानों पर घर के जमा कूड़े को फेका जाता है, उनको भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें, ताकि गन्दगी से फैलने वाली बिमारियों से भी बचा जा सके। श्री बद्री प्रसाद भट्ट अधिशासी अधिकारी द्वारा श्रमदान
सन्देश दिया कि प्रत्येक समाज के व्यक्ति का यह दायित्व होता है कि वह अपने घरों की साफ-सफाई के साथ-साथ अपने आसपास की सफाई का भी ध्यान रखे
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उपस्थित पालिका सभासद धर्मेन्द्र ठाकुर, श्रीमती शिवांगी नौटियाल, नितिन जॉय प्रकाश शम्मी, गिरीश सप्पल, श्रीमती कृष्णा तोमर श्रीमती उपासना भार्गव, ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा देवी, ग्राम सभा सदस्यों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया