चोरी के 18 क्रश बैरियर के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार
संवाददाता, गजमफर अली
देहरादून, विकास नगर
नारायण निवासी चिलियो थाना विकासनगर द्वारा चौकी डाकपत्थर में तहरीर दी गयी की उनके द्वारा सड़क पर आमजन की सुरक्षा हेतु क्रश बैरियर लगाए जाने के लिए नरो पुल के पास क्रश बैरियर रखे थे जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए।उक्त तहरीर के आधार पर मु0अ0संख्या-258/23 धारा-379 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया घटना के तुरन्त अनावरण हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* क्षेत्राधिकारी विकास नगर* महोदय के निकट पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली विकास नगर द्वारा टीम गठित की गई उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.07.2023 को अभियुक्त संजय सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम लटी खेत थाना विकासनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष
व (2) सुरेश कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम पपड़ीयान थाना विकासनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष आदि को मु0अ0सं0 258/23 धारा 379/411 आईपीसी से संबंधित चोरी हुए माल 18 क्रश बैरियर के साथ समय 20:10 बजे नरो खाला जंगल के पास लांघा भूड़ मार्ग से चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त गणों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाईं सोनू राम त्रेपन सिंह चौहान तेजपाल आदि मौजूद रहे