हरी घाट हरिपुर मैं जीएसआर फाउंडेशन समिति द्वारा कराया गया नमामि गंगे कार्यक्रम
संवाददाता गजमफर अली
देहरादून कालसी
को हरी घाट हरिपुर कालसी में जेएसआर फाउंडेशन समिति द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आरती संपन्न हुई हरी घाट पर पिछले एक माह से रोज मां यमुना जी की आरती की जा रही है
कार्यक्रम की शुरुआत भजन कीर्तन से हुई जिसमें भजन कीर्तन मंडली उपस्थित रही भजन कीर्तन संध्या में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भजनों का श्रवण किया जिसके बाद सामूहिक आरती की गई आरती में मुख्य रूप से समिति के सदस्य व घाट के मुख्य पुजारी पंडित प्रवेश शर्मा द्वारा मां यमुना जी की सामूहिक आरती संपन्न कराई गई
नमामि गंगे के तहत भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न घाटों पर आरती को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही घाटों का पौराणिक समय की तरह विस्तार व व्यापक घाट के रूप में विकसित किया जा रहा है
मां यमुना की आरती कार्यक्रम में आज डॉ राम भूषण बिजलवान जी प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति शिक्षा उत्तराखंड राष्ट्रीय सचिव गौ रक्षक मंच उपस्थित रहे श्री राम भूषण बिजलवान ने कहा कि हरी घाट का विकसित होना बहुत जरूरी है घाट के विकसित होने से क्षेत्रीय जनमानस को पूजा पाठ व कर्मकांड के लिए हरिद्वार नहीं जाना पड़ेगा जीएसआर फाउंडेशन व मां यमुना मंदिर समिति के अध्यक्ष गजेंद्र जोशी जी ने कहा कि हम मंदिर व क्षेत्रीय जनमानस के सहयोग से पिछले कई समय से लगातार मां यमुना के हरिद्वार हरीपुर में मां यमुना आरती संध्या काल में कर रहे हैं और समिति हरी घाट को hविकसित करने के लिए लगातार उठाकर सरकारों भारत सरकार से गुहार लगा रही है इसके अलावा कार्य क्रम में भारतीय सेना के कई जवान अपने परिवार सहित रहे तथा मां यमुना जी की आरती में कई श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया, व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे
, कल्याण नेगी, राजेश चौहान, दर्शन चौहान, मुन्ना सिंह चौहान, दर्शन चौहान, रवि चौहान मंजू शर्मा श्याम नेगी , रुस्तम शर्मा , माया राम वर्मा बनिल शर्मा, शेर सिंह, जगत सिंह,