रामपुर पथराव कांड के अन्य आरोपी जावेद की खुली हिस्ट्रीशीट
थाना सहसपुर क्षेत्र निवासी जावेद पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिद्दु पहलवान द्वारा विगत कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर धोखाधड़ी से जमीनों पर अवैध कब्जा करने, मारपीट करने, बलवा करने आदि आपराधिक कृत्य किए गए। जिनके संबंध में थाना सहसपुर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त जावेद द्वारा इन मुकदमों का हवाला देते हुए आम जनता को डराना, धमकाना एवम मारपीट करना प्रकाश में आने एवम कभी भी कोई संगीन अपराध कारित करने के दृष्टिगत अभियुक्त जावेद की गतिविधियों पर नियमित निगरानी रखा जाना अत्यंत आवश्यक हो गया था। जिसके क्रम में उच्च अधिकारी गणों से अनुमोदन प्राप्त कर अभियुक्त जावेद की हिस्ट्रीशीट 'A' श्रेणी खोली गई। अभियुक्त जावेद वर्तमान में गिरफ्तारी के भय से फरार है। दुराचारी पर नियमित निगरानी रखी जाएगी।
आपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर/दुराचारी अभियुक्त जावेद
1-मु०अ०सं० 17/17 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि
2-मु०अ०सं० 28/19 धारा 379,411 भादवि व 4/21 खनन अधि०
3-मु०अ०सं० 108/20 धारा 188,269 ipc
4- मु०अ०सं० 184/23 धारा 34,120बी,147,153ए,295,307,323,324,427 भादवि
5- मु०अ०सं० 211/23 धारा 147,323,448,504,506 भादवि
6- मु०अ०सं० 220/23 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि०
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों एवम दबंगई से आम जनता के लोगो को डरा धमका कर उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी से आग्रह है की कानून व्यवस्था का पालन करे।