संवाददाता जोधवीर रावत
जनजाति क्षेत्र जौनंसार बावर के तहसील त्यूणी में स्थित पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय एक महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थान है जो विभिन्न प्रकार की शिक्षा सेवाएं प्रदान करता है। सरकार द्वारा इस महाविद्यालय का भवन तो बहुत ही खूबसूरत बनाया गया लेकिन पीजी की कक्षाएं संचालित ना होने से क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर है, 2015 से लगातार छात्र संघ पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में पीजी की कक्षाएं संचालित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा , यहां के छात्र संघ द्वारा शिक्षा में लगातार शिक्षकों की कमी और विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन को जारी रखा है। यह समस्या न केवल छात्रों को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि क्षेत्र के लोगों के भविष्य को भी प्रभावित कर रही है। छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य जोशी ने बताया कि 2006 में जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर में त्यूणी तहसील में डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई थी और उससे पहले के दौर में यहां के छात्र विद्यार्थी शिक्षा के लिए दूरदर्शी प्राधिकरण देहरादून या विकासनगर जाने के लिए रुख करते थे। डिग्री कॉलेज के स्थापना होने से लोगों को शिक्षा के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी और इससे क्षेत्र के लोगों को शिक्षा का अधिक अवसर प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय त्यूणी में पीजी की कक्षाएं संचालित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा
लेकिन, क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में आने वाली लचक और बढ़ती आवश्यकताओं के चलते छात्र संघ ने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर नजर रखने लगा है। इसका पहला पहलू है पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय में P.G की कक्षाओं की स्थापना करने का मांग करना। यह स्थानीय विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण मांग है क्योंकि जनजाति क्षेत्र के छात्रों को विशेषतः उन्हें अपने संस्थानों में अध्ययन करने के लिए बड़े शहरों में जाने की संभावना नहीं होती है। P.G की कक्षाओं की स्थापना होने से उन्हें इस रीजन में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
दूसरे पहलू में, छात्र संघ ने पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय में बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन की स्थापना को लेकर अपनी मांग रखी है। इससे छात्राएं अपनी शिक्षा से संबंधित समस्याओं से राहत पा सकेंगे,
साथ ही जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में शिक्षकों की कमी को लेकर भी छात्र संघ आक्रोशित है, छात्र संघ का कहना है जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर की रीढ़ की हड्डी उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी में पिछले 1 वर्षों से शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र संघ सभी रिक्त पदों में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग कर रहे हैं, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रमेश रावत ने बताया चकराता विधानसभा के सबसे अधिक छात्र संख्या वाला इंटर कॉलेज त्यूणी में बायो इतिहास और कॉमर्स की विषय ना होने के कारण छात्रों का संतुलन बिगड़ रहा है, जो विषय इंटर कॉलेज त्यूनी में हैं, वह विषय डिग्री कॉलेज सिवनी में नहीं है इस कारण भी कई छात्रों को मजबूरन पलायन करना पड़ रहा है, साथी छात्र संघ में अगर 7 अगस्त हमारे मांगों को पूरा नहीं किया गया , तो 7 अगस्त को पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी से आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न स्कूलों और तहसील का कुछ किया जाएगा, इस आक्रोश रैली में छात्र संघ ने स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि आप आक्रोश रैली में प्रतिभाग कर इस आक्रोश रैली को एक विशाल रूप देने में सहयोग दें,
वही पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय के महासचिव अंकित ने कहा हमारे धरना प्रदर्शन को 2 दिन पूरे होने जा रहे हैं लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया गया है जिससे अब छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है, इस धरना प्रदर्शन में पल्लवी चौहान, तन्नू , शिवानी, ज्योति,
बॉबी, इशा, रूपाली, मनीषा, रोहन, हितेश, आदि मौजूद रहे l