देहरादून विकास नगर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रातः 11:00 बजे नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद शमी प्रकाश के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग विकास नगर के कार्यालय पहुंचा लगभग पौने घंटा इंतजार करने के पश्चात बार-बार दूरभाष से वार्ता करने पर भी कोई सक्षम अधिकारी प्रतिनिधि मंडल से मिलने ज्ञापन लेने जब नहीं आया तब सभी जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गए तत्पश्चात
सभी कांग्रेस जनों द्वारा अधिशासी अभियंता कार्यालय के अंदर धरना प्रारंभ कर दिया व विद्युत विभाग की इस लचर व्यवस्था के विरोध में सरकार व विभाग के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करनी प्रारंभ कर दी
तब सक्षम अधिकारी वार्ता हेतु उपस्थित हुए जिन्हें प्रतिनिधिमंडल व कांग्रेस जनप्रतिनिधि गणों ने ज्ञापन सोपा हुआ 15 दिन के आश्वासन व सभी समस्याओं को दुरुस्त करने के आश्वासन के पश्चात धरना समाप्त किया इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद शम्मी प्रकाश ने कहा कि इस निरकुंश सरकार की लेक्चर व्यवस्था कि यह देन है कि आज अधिकारी बेलगाम है क्षेत्र में लोगों का शोषण विभाग द्वारा किया जा रहा है कोई सक्षम अधिकारी विभाग की ओर से किसी समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध नहीं है जब जनप्रतिनिधियों से वार्ता हेतु विभाग के कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो सकते तो आम जन का क्या होता होगा इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है उन्होंने कहा यदि 15 दिन में ज्ञापन में दी गई समस्याओं का समाधान नहीं किया तो
क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर मजबूरन कांग्रेस पार्टी को आंदोलन करना पड़ेगा इस अवसर पर नगर पालिका सभासद गिरीश सप्पल ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर पूर्व सभसाद बलजीत सिंह विकास शर्मा बॉबी नौटियाल अनुपम कपिल जमशेद अहमद बिजेंदर वालिया सोमेंद्र टंडन फहीम अंसारी गगन सेठी गुरविंदर सिंह पम्मी भुवन पंत देवानंद पासी संजय अग्रवाल रवि बक्शी धीरेंद्र तड़ियाल संदीप भटनागर सरोज देवी सुबोध वर्मा सहित अनेकों कांग्रेसियों उपस्थित रहे।