कालसी
कालसी 21अक्टूबर।ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से कोटी कालोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें 400 से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच, परीक्षण कर अनेक रोगियों को निशुल्क दवाई भी वितरित की गई। इस मौके पर नेत्र रोग, स्त्री रोग, बाल रोग हड्डी, रोग त्वचा रोग, जनरल फिजिशियन जनरल सर्जन आदि सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रोगियों का निशुल्क उपचार भी किया गया।
इस मौके पर ग्राफिक एरा के प्रबंधक डॉ सतीश घनशाला ने कहा है कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। ताकि रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही दवाई एवं शारीरिक परीक्षण हो सके। उन्होंने कहा है कि रोगियों का बीपी, शुगर, रक्त हीमोग्लोबिन, ईसीजी, नेत्र रोग आदि का प्रशिक्षण भी किया गया।
उन्होंने कहा है कि जौनसार बावर क्षेत्र में ग्राफिक एरा होस्टिटल द्वारा भविष्य में भी निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि दुर्गम क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो सके।
श्री घनशाला ने कहा कि है कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क उपचार किया जाता है साथ ही जिन लोगों को शिविर में शारीरिक परीक्षण किया गया उन्हें बस द्वारा अस्पताल तक आवागमन की सुविधा भी अस्पताल प्रशासन की ओर से की जाती है।
उन्होंने सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत संगठन का आभार व्यक्त किया कि संगठन के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के संचालन के लिए लोक पंचायत के कार्यकर्ता एकजुट होकर के अस्पताल के साथ सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर डॉ रुपाली त्यागी, डॉ विशाल, डा तान्या, डॉ किशोर, डॉ श्वेता, डॉ अंकित, कुलदीप सिंह बिष्ट, प्रशांत वशिष्ठ, मार्केटिंग मैनेजर नितिन कुमार, लोक पंचायत के सदस्य अरविंद शर्मा, रमेश चौहान, शांति चौहान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।