कालसी। युवा कल्याण व खेल विभाग की ओर से खेल महोत्सव २०२३-२४ के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाडवाला के क्रीड़ा मैदान में चल रही खेल महाकुंभ की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन अंडर-19 वर्ग के बालक बालिकाओं की खो-खो व वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई बालक खो - खो में ६ टीमें और वॉलीबॉ
ल में वॉलीबॉल में ८ टीमों ने भाग लिया।