आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को ब्लॉक सभागार कालसी में जौनसार बाबर शिक्षक समिति के तत्वाधान में जौनसारी बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष, जिला पंचायत देहरादून श्रीमती मधु चौहान ,अति विशिष्ट अतिथि श्री मूरत राम शर्मा जी,मुख्य विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा जौनसारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड,विशेष आमंत्रित सदस्य मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री प्रदीप रावत जी, खंड शिक्षा अधिकारी चकराता श्रीमती पूजा नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी कालसी श्री भुवनेश्वर प्रसाद जदली जी रहे ।कार्यक्रम का संचालन श्री रणवीर सिंह तोमर एवं श्री अर्जुन शर्मा जी के द्वारा किया गया
जौनसार क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बाल कवियों ने अपने जौनसार के पुराने रीति रिवाज तथा अपने क्षेत्र की विभिन्न कविताओं का वाचन किया ।
बाल कवि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहन राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़ैया, द्वितीय स्थान तनीषा जोशी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्युनी,तथा तृतीय स्थान तनुजा चौहान अटल उत्कृष्ट रा०इ०का० कालसी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर समिति ने विकासखंड कालसी एवं चकराता के वर्ष 2023 परिषद परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें विकासखंड चकराता से इंटरमीडिएट परीक्षा में कुमारी रुचिका रा०इ०का०अटाल,कुमारी प्रिया रा०इ०का० ग्वासा पुल कुमारी कशिश रा०इ०का० कैन्ट चकराता एवं रितिका रा०इ०का० सावड़ा हाई स्कूल परिषद परीक्षा में कुमारी करीना रा०उ०मा०वि० मैन्द्रथ , सुनील रावत विकासखंड कालसी से इंटरमीडिएट परीक्षा में कुमारी शिवानी राणा अटल उत्कर्ष राइका कालसी ,नीतू अटल उत्कृष्ट राइका कालसी तथा करण राइका नागताथ तथा हाई स्कूल में कुमारी सृष्टि अटल उत्कृष्ट राइका
कालसी कुमारी नीतू उत्कृष्ट राइका कालसीसरकार तथा साधना रा०बा०इ०का०हरिपुर कालसी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया जिसमें समिति की ओर से प्रथम पुरस्कार में 3100 रुपए ,मोमेंट व द्वितीय पुरस्कार में ₹2100 मोमेंटो तथा तृतीय पुरस्कार में₹1100 तथा मोमेंटो भेंट किए गए। बाल कवियों के प्रोत्साहन हेतु श्री रतन सिंह जौनसारी की पुत्री पत्नी पत्नी श्रीमती सुमित्रा जौनसारी ने तथा पंडित शिवराम के सुपुत्र श्री मूरत राम शर्मा जी के द्वारा नगद धनराशि उपहार स्वरूप भेंट की। इस कार्यक्रम पर समिति के संरक्षक से रणवीर सिंह तोमर जी अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर जी सचिव श्री अर्जुन शर्मा जी उपाध्यक्ष श्री केसर राय जी मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान जी कोषाध्यक्ष श्री रणवीर राय उपकोषाधिक महावीर चौहान उप सचिव सरदार सिंह राणा संगठन मंत्री दीवान सिंह नेगी, चमन सिंह मधुबाला विनीत जोशी नरेश डोभाल शांति वर्मा यशपाल राणा तथा छात्रों के अभिभावक उपस्थित है