संवाददाता, राजेन्द्र सिंह चौहान
उत्तरकाशी।क्षेत्र में हो रही भारी बारीश से टिकोची 9 व 10 जुलाई की बारीश से टिकोची हुई भारी क्षती कई व्यवसायिक प्रतिस्थानौ मैं बरसती पनी घुसने से टिकोची के मुख्य बाजार में स्थित विनोद रावत की जन सेवा ऐग्रो सैन्टर में रखी सेब की दवाईया सब क्षतिग्रस्त हो गायी । यह क्षेत्र बागवानी क्षेत्र है इस लिए दुकान में दवाईयौ की मात्रा भी अधिक रखी होती है । एग्ग्रो जन सेवा के स्वामी का कहना ह कि मेरी दुकान में 10 लाख की सेब की दवाई व 1 लाख से अधिक की सेब की खाद मौजूद थी। ईस क्षेत्र का यह एक मात्र एग्रो सेंटर था । ईस क्षेत्र के बागवानों को सेब की दवाईयों व खाद के लिए 30 किमी 0 त्यूनी या रोहडु जना पड़ता था। स्थानीय लोगों व प्रमोद रावत , नरेश चौहान,तथा कीर्ति सिंह का कहना है कि इस बारीश से जन सेवा एग्रो सेंटर टिकोची को लाखौ की क्षति हुई है । अगर कोई कमजोर दिल का दूकानदार होता तो उसे तो हार्ड अटेक हो जता। दो दिन पहले ही इनकी दवाई और खाद आयी थी ।