मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हरिपुर हरि घट का शिलान्यास व भूमि पूजन
7: 5 करोड रुपए की लागत से बनेगा हरिपुर घाट
देहरादून कालसी
संवाददाता गजमफर अली
जौनसार बाबर के प्रवेश द्वार मां यमुना के तट पर हरिपुर स्थित यमुना घाट का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम किया उत्तराखंड सरकार के द्वारा 7: 5 करोड़ की धनराशि हरिपुर घाट के लिए स्वीकृत की गई भूमि पूजन के बाद रामलीला मैदान कालसी गेट में मुख्यमंत्री के द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया उन्होंने अपने संबोधन में नमामि गंगे कार्यक्रम में आए सभी अधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया धामी ने कहा कि मैं अपना सौभाग्य समझता हूं कि आज
हरिपुर हरी घाट का कार्य मेरे हाथों द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास हुआ और कालसी हरिपुर घाट एक पौराणिक घाट है उन्होंने कहा इस घाट के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि उत्तराखंड में गंगानगर हरिद्वार की तरह एक और तीर्थ स्थल हरिपुर भी हुआ करती थी जो कि यमुना के किनारे बसी हुई थी और एक बार आई आपदा के भेंट चढ़ गई थी यह तीर्थ स्थल देहरादून जिले में है और यहां पर चार नदियों का संगम बनती है मुख्यमंत्री ने हरिपुर तीर्थ स्थल पर यमुना का घाट बनाने की योजना का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री के इस शिलान्यास से हरिपुर कालसी में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला बताया जाता है कि धामी को हरिपूर् स्थल के बारे में हाल ही में मथुरा से भगवान राधा कृष्ण से जुड़ी संस्थाओं द्वारा जानकारी दी गई इसके साथ-साथ उन्होंने जब दिल्ली में सांसद में रखें अखंड भारत के नक्शे में कालसी शहर को देखा इसके बाद उन्होंने इस बारे में
जानकारियां जुटाई कालसी की जानकारी के साथ-साथ उनकी जानकारी में हरिपुर तीर्थ स्थल की जानकारी सामने आई हरिपुर कालसी के पास है जहां चार नदियों का महासंगम है जानकारी के मुताबिक हिमालय गजेटियर किताब में इस महासंगम और हरिपुर का जिक्र करते पाया गया हरिपुर किसी जमाने में बड़ा शहर हुआ करता था और यहां हरी गार्डन से श्रद्धालु स्नान करके यमुनोत्री की यात्रा शुरू करते थे बताया गया की चार नदियों का महासंगम उत्तराखंड मैं कहीं और नहीं है पुराने जमाने में श्रद्धालु यमुना जी नदी मार्ग के किनारे बनी पगडंडियों से पैदल यमुनोत्री की यात्रा करते थे कई वर्ष पूर्व हरिपुर भी हरिद्वार के हरीघाट के तरह एक आस्था का केंद्र हुआ करता था अब इस घाट के बन जाने से यह क्षेत्र पर्यटक स्थल भी
बनेगा और लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेगा उसके पश्चात मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने जौनसार बाबर के क्षेत्र में कुछ मार्गों का सौंदर्य करण की मांग राखी उन्हें भी जल्द से जल्द बनवाने की घोषणा की और कुछ क्षेत्र के लोगों ने कालसी राजकीय इंटर कॉलेज का नाम शाहिद सुरेश तोमर के नाम से रखे जाने की मांग को भी मुख्यमंत्री के द्वारा इस मांग को भी करने की घोषणा की उसके पश्चात विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा हरिपुर और कालसी के पौराणिक इतिहास पर प्रकाश डाला गया इस मौके पर टिहरी सांसद महारानी माला राज लक्ष्मी शाह जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह रितेश अस्वल रवि चौहान कुंदन सिंह चौहान नरेश चौहान क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे