संवाददाता गजमफर अली
"स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत मां यमुना नदी के किनारे जीएसआर फाउंडेशन समिति और हिमालयन एकोज के संयुक्त तत्वाधान में गांधी जयंती समारोह के एक दिन पूर्व सफाई कार्यक्रम चलाया गया जिसमें हरि घाट की सफाई के अलावा मां यमुना नदी के किनारे फैला प्लास्टिक को भी साफ किया गया सफाई अभियान में समलित वरिष्ठ समाजसेवी वेदिका वेद जी ने मां यमुना जी का पौराणिक महत्त्व बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रकृति को बचाने के लिए नदियों की स्वच्छता बनाए रखना हम सबका
कर्तव्य है। वही समाजसेवी गजेन्द्र दत्त जोशी ने रामायण व महाभारत काल से ही यमुना जी का महत्त्व को बताते हुए नदियों को स्वच्छता, निर्मलता, व अविरलता के प्रति लोगों को आध्यात्मिक रूप से भी जोड़ा जाना बताया वहीं सफाई अभियान में विश्व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन जी ने भी यमुना को साफ रखने के लिए लोगों से अपील की सफाई अभियान के दौरान शेर सिंह राणा, विक्रम सिंह रोतेला, ईश जोशी, दिनेश चौहान, मुन्ना सिंह चौहान, महावीर वर्मा, आकाशदीप, सूर्यपाल, खजान तोमर, मनीष पंवार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे