भीम वाला गांव के लोगों ने तारकोल प्लांट का किया विरोध प्रदर्शन
संवाददाता गजमफर अली
विकास नगर के ग्राम पंचायत भीम वाला में लगने वाले तारकोल प्लांट का विरोध होना शुरू हो गया है ग्राम पंचायत बीमा वाला के ग्रामीण व ग्राम प्रधान ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है शिकायतकर्ता गुलफाम अहमद ने इस मामले को लेकर एसडीएम विकास नगर को एक ज्ञापन प्रेषित किया की आबादी वाले क्षेत्र में जो तारकोल प्लांट का निर्माण किया जा रहा है वह बिल्कुल गलत है जहां इसका निर्माण किया जा रहा है उसके नजदीक स्थानीय ग्रामीण के कृषि भूमि घर
इत्यादि है और किसी भी सूरत में इस प्लांट को यहां नहीं लगने दिया जाएगा तारकोल प्लांट लगने से ग्राम वासियों स्कूली बच्चों पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा तारकोल प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से सांस जैसी गंभीर बीमारी का फैलने का खतरा रहेगा तारकोल प्लांट के निकलने वाले धुएं से पर्यावरण भी दूषित होगी और बुजुर्गों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा जिससे ग्राम वासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा ग्राम वासियों कहना है कि यह प्लांट गांव के बीच न लगाकर कहीं और लगाया जाए अन्यथा सभी ग्राम वासी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर एडवोकेट गुरमेल सिंह राठौड़ अर्जुन सिंह कुलदीप मासूम साहिल राकेश राधा देवी रेखा देवी ग्राम प्रधान सभी लोग मौजूद रहे